श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय 20 को मनाएगा स्थापना दिवस

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लालगंज में प्राचार्य, समस्त प्राध्यापकों, प्राध्यापिकाओं तथा कर्मचारियों की संयुक्त बैठक हुई जिसमें महाविद्यालय का स्थापना दिवस 20 सितंबर को मनाए जाने और इस दिवस से एक सप्ताह तक वार्षिकोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान सन् 1972, जब महाविद्यालय की स्थापना हुई थी, की तीन प्रमुख तिथियां सामने आईं। एक तिथि वह है जब महाविद्यालय के लिए भूमि पूजन किया गया था, दूसरी जब महाविद्यालय की प्रथम प्रबंध समिति का अनुमोदन हुआ और तीसरी वह है जिस दिन अध्यापन शुरू हुआ था। बैठक में स्थापना दिवस मनाने के लिए 20 सितंबर 1972 की तिथि जिस दिन महाविद्यालय की पहली क्लास चली थी, को स्वीकार किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ऋषिकेश सिंह ने बताया कि सात दिवसीय वार्षिकोत्सव प्रोग्राम में छात्र-छात्राओं के लिए सांस्कृतिक एवं खेलकूद की प्रतियोगिताएं होंगी तथा एक सेमिनार भी होगा जिसमें सभी प्राध्यापक तथा प्राध्यापिकाएं अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। सात दिवसीय वार्षिकोत्सव की शुरुआत 20 सितंबर को पूर्वाह्न सर्व धर्म सभा के साथ होगी। 27 सितंबर को अपराह्न पुरस्कार वितरण के साथ समाप्ति होगी। खेलकूद से संबंधित कार्यक्रमों में दौड़, बाधा दौड़, कुर्सी दौड़, रस्साकसी, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो इत्यादि खेलों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में डॉ.बिपिन कुमार सिंह, डॉ.अतुल कुमार यादव, सर्वेश कुमार, आशीष कुमार सिंह, दिलीप, डॉ.नीरज कुमार श्रीवास्तव, डॉ.योगेश दयालु सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार उपाध्याय, अखिलेश सिंह, डॉ.सीमा सिंह, डॉ.दीपमाला मिश्रा, डॉ.लक्ष्मी वंदना विश्वकर्मा, डॉ.पूनम तिवारी, डॉ.दुर्गावती सिंह, सुष्मिता सिंह, डॉ. प्रियंका जायसवाल, डॉ.संगीता वर्मा, डॉ.सुनील सिंह, अवनीश कुमार सिंह, कुमारी प्रतिमा दूबे, राजनाथ सिंह, अशोक सिंह, फेकू यादव, पखंडू प्रजापति, संतोष यादव, शुभम गिरी, शमशाद, दयानाथ उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *