फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दस दिन तक चलने वाला श्री गणेश उत्सव मंगलवार को देर रात समाप्त हो गया। धूमधाम के साथ दुर्वासा धाम के तमसा मंजूषा नदी संगम तट पर विसर्जन प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
फूलपुर नगर पंचायत के गणपति क्लब गल्ला मंडी, श्री गणेश क्लब शनिचर बाजार, इंडियन क्लब श्री शंकर जी तिराहा पर श्रीगणेश चतुर्थी तिथि को स्थापित की गई थी। मगंलवार को हवन पूजन, आरती के बाद टैªक्टर को सजाया गया फिर विघ्नेश्वर श्री गणेश जी प्रतिमा को रखा गया। डीजे, ढोल नगाड़े संग सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण कराकर दुर्वासा धाम के तमसा मंजूषा संगम तट पर विसर्जित कर दिया। इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी शशि चन्द चौधरी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय