पूर्व प्रधानाध्यापक सहित चार को कारण बताओ नोटिस

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र सठियांव के कम्पोजिट विद्यालय असोना का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विद्यालय में पायी गयी कमियों के आधार पर पूर्व प्रधानाध्यापक सहित चार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिन के अन्दर स्पष्टीकरण मांगा है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के समय अजीत कुमार सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाये गये। कमला देवी सहायक अध्यापक द्वारा ब्लैकबोर्ड पर दिनांक बदले बिना ही पठन पाठन कराया जा रहा था। बच्चों की कापियां भी नियमित रूप से चेक नहीं की जा रही थी। विद्यालय में साफ सफाई नहीं पायी गयी। शौचालय में ताला बंद मिला। बच्चों के बैठने हेतु उपयोग में लाया जाने वाला टाटपट्टी फटा एवं गंदा पाया गया। द्वितीय घंटी पूरी होने के बावजूद भी घंटी नहीं लगवायी गयी, घंटा स्टोर रूम में पाया गया। विद्यालय की रंगाई पुताई का कार्य नहीं कराया गया था। पूर्व में दिया जाने वाला कम्पोजिट ग्रांट में भी अनियमितता की गयी थी जिसके लिए पूर्व प्रधानाध्यापक रामकेवल राम को उत्तरदायी माना।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री पाठक ने मुकेश कुमार प्रधानाध्यापक, रामकेवल राम पूर्व प्रधानाध्यापक, अजीत कुमार, कमली देवी सहायक अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिन के अन्दर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *