शार्ट सर्किट से लगी आग, 20 बीघा गेहूं की फसल राख

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील अंतर्गत बिलरियागंज विकास खंड क्षेत्र के मल्लूपुर ग्राम सभा में विद्युत शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई जिससे किसानों का लगभग 20 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
बिलरियागंज विकास खंड क्षेत्र के मल्लूपुर गांव निवासी किसान उपेंद्र, अजय कुमार, शिवनाथ, हंसा, रामप्रसाद, राम सिंगार, सोनू, सतीराम, मोतीलाल, विजय नारायण, शिव नायक सहित अन्य किसानों के गेहूं की फसल में विद्युत शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे भयंकर रूप अख्तियार कर लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसानों ने बताया कि फसल में आग लगने से किसान काफी मर्माहत हैं उनका काफी नुकसान हुआ है। तहसील के संबंधित अधिकारियों ने मौके पर आकर अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन किया और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर मुआवजे का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग एक घंटे बाद आई अगर जल्दी आ जाती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। पीड़ित किसानों ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *