चेकिंग अभियान की खबर सुन बंद होने लगीं दुकानें

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन और एसडीएम की संयक्त छापेमारी से शुद्धता की गारंटी देने वाले मिठाई व किराना दुकानदार दुकानें छोड़कर भाग खड़े हुए। बंद दुकानों के चलते ग्राहक भटकते नजर आए। वहीं दीपावली में अपने पुराने ग्राहकों को मिष्ठान वितरण करने स्वर्ण कारोबारी सकते में हैं।
क्षेत्र में कई दिनों से एसडीएम फूलपुर और खाद्य विभाग की टीम की संयुक्त छापेमारी चल रही है। टीम द्वारा कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में मिठाई और किराना की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। फूलपुर कस्बा में टीम के पहुँचते ही खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल जा रही है। इस दौरान टीम द्वारा कई दुकानों से सैंपल भी लिया जा रहा है। टीम को ज्यादातर दुकानें बंद ही मिल रही हैं। दीपावली का पर्व नजदीक है। क्षेत्र के लोग दीपावली की तैयारियों में लगे हैं। वहीं दीपावली पर मिठाई सबसे अधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है। छापेमारी के चलते दुकानदार मिठाई भी नहीं बना पा रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो दीपावली के पर्व पर लोगों को मिठाई मिलनी मुश्किल हो जाएगी। मिठाई और किराना के सामानों की चाहत में काफी संख्या में ग्राहक मिठाई और किराना की दुकानों पर चक्कर लगाते रहे, लेकिन छापेमारी की दहशत से दुकाने बंद रही।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *