फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विभागीय अधिकारी लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं। बावजूद इसके तहसील परिसर में स्थापित दुकानें आज भी कटिया कनेक्शन से चल रही हैं।
फूलपुर तहसील क्षेत्र में अधिशासी अभियंता, एसडीओ और अवर अभियंताओ सहित विभागीय कर्मचारियों के साथ आए दिन कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रहे हैं। इस दौरान कई लोगों के लोड में वृद्धि, बाईपास सहित कनेक्शन की जांच की जा रही है। लोगों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है। इसके उलट तहसील परिसर जहां लगातार अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है वहां पर ही इसका पालन नहीं हो रहा है। तहसील परिसर में दर्जन भर दुकानें जनसेवा के नाम पर संचालित हैं। इन लोगों द्वारा कटिया कनेक्शन के माध्यम से बिजली का उपयोग किया जा रहा है। जब कस्बा से लेकर गांव तक उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है तो तहसील परिसर की दुकानों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। क्षेत्रीय लोग जब अपने काम से तहसील परिसर में आते हैं तो इस तरह के कटिया कनेक्शन को देखकर विभागीय अधिकारियों को कोसते नजर आते हैं। देखना है कि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की नजर कब इस तरफ घूमती है। इस संबंध में अधिशाषी अभियंता विद्युत चतुर्थ फूलपुर केके वर्मा ने बताया कि अवैध रूप से कनेक्शन धारकों के खिलाफ कार्यवाही अवश्य होगी चाहे तहसील प्रांगण हो या कोई सरकारी विभाग, नियम विरुद्ध कार्य नहीं होने पायेगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय