अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के बाजारों में साप्ताहिक बंदी का निर्धारण किया गया है। एसडीएम के नेतृत्व में साप्ताहिक बंदी के दिन औचक निरीक्षण किया गया जिसमें 20 दुकान खुली मिली।
जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज ने जिले की नगर पालिका, टाउन एरिया और कस्बा के बाजारों के लिए साप्ताहिक बंदी को स्वीकृति दे दी है। जिसके क्रम में मंगलवार को थानाध्यक्ष सवींद्र राय व अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में नगर पंचायत का औचक निरीक्षण कर दुकानदारो को निर्देश दिया गया। अतरौलिया टाउन एरिया क्षेत्र के सैलून मंगलवार और ड्राई क्लीनर, लाण्ड्री एवं कपड़े की धुलाई से संबंधित प्रतिष्ठान बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। जिसका पालन कड़ाई से किए जाने के निर्देश दिए हैं। अतरौलिया टाउन एरिया में मंगलवार को बंदी रहेगी इस दिन दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठानों की बंदी रहेगी, इस दिन किसी भी प्रकार का प्रतिष्ठान खुला पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत अतरौलिया मे साप्ताहिक बंदी दिन मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रस्तावित है, जिसके क्रम में मंगलवार को थाना अध्यक्ष सविंद्र राय, एवं अधिशाषी अधिकारी की उपस्थिति में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 20 दुकान खुली पाई गई। थाना अध्यक्ष द्वारा कुछ दुकानों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, एवं कुछ लोगों को कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों से 8 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन भी जप्त किया गया जिसका कुल जुर्माना शुल्क 25 हजार रूपये हैं, अधिशासी अधिकारी द्वारा जुर्माना वसूल किये जाने हेतु नोटिस निर्गत हेतु आदेशित किया गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद