बारिश से मायूस नजर आये दुकानदार

शेयर करे

बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बाजार के ऐतिहासिक मेले में राम-लक्ष्मण की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही, जो झांकी बाजार खास से शुरू होकर पुराना चौक होते हुए पक्का पोखरा पर पहुंची। इसके साथ बड़े धूमधाम से बैंड बाजे की धुन के साथ राम लक्ष्मण सीता का रथ आगे-आगे चल रहा था और पीछे से नगरवासी जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
मेले में राम लक्ष्मण के साथ रावण का युद्ध देखने के लिये लोग डटे रहे। लेकिन मेले में भीड़ का हुजूम पहुंचने से पहले ही इंद्रदेव ने बारिश करके दुकानदारों को पूरी तरह से मायूस कर दिया। क्योंकि बाजार में दुकानदार तरह-तरह की मिठाईयां ,खेल खिलौने, चाट फुलकी के दुकानदार बारिश को कोसते हुए दिख रहे थे। बाजार में समितियों द्वारा बाल धर्म रक्षक दल शिव मंदिर नया चौक, लायंस क्लब बघैला, हनुमान मंदिर सुमित पुराना चौक, आजाद धर्म रक्षक दल पक्का पोखरा, शिव शक्ति समिति पुराना चौक, यंग स्टार क्लब राधा कृष्ण मंदिर और बजरंग दल समिति कासिमगंज ने मां दुर्गा की प्रतिमा बड़े ही भव्य एवं मनोहर तरीके से सजा कर रखा था। व्यापार मंडल के पदाधिकारी व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, चेयरमैन वीरेंद्र विश्वकर्मा, दुर्गा गुप्ता, विनय मद्धेशिया, संदीप चौरसिया, बजरंग गुप्ता, राजकुमार मद्धेशिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता मेले में लोगों को जागरूक करते हुए दिखे। वहीं मेले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में पुलिस फोर्स, महिला पुलिस, होमगार्ड के जवान और पीएसी की बटालियन भी चक्रमण करती हुई दिखाई दी।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *