अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजाद समाज पार्टी के तत्वाधान में अम्बेकर जयंती की पूर्व संध्या पर भब्य शोभा यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा अतरौलिया से निकलकर बुढ़नपुर बहुंचकर समाप्त हुई।
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के उपलक्ष में एक शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा अतरौलिया से चलकर बुढ़नपुर तक पहुंची। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब के 132वे जन्मदिन के अवसर पर आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी द्वारा शोभायात्रा अतरौलिया से बुढ़नपुर तक निकाली गई है जिसके माध्यम से भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद है तथा बाबा साहब की जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाने का लोगों को संदेश दिया गया। महापुरुषों के आदर्श को आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी आगे बढ़ाने का कार्य करेगी ।बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमें जो संविधान दिया है समतामूलक समाज सभी को समान अधिकार दिया है आज पूरे देश में कि नहीं देश के बाहर भी बाबा साहब का जन्मदिन बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद