आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खिलाड़ी तो खिलाड़ी होते हैं और मौका मिलने पर अपना दांव खेलना नहीं भूलते। कुछ ऐसा ही महसूस किया गया बुधवार को अहरौला ब्लाक के हांसापुर गांव में जहां कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ करने बतौर मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव पहुंचे थे। शुभारंभ के बाद वह सियासी दांव खेलने से नहीं चूके।
पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय बहादुर यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने न केवल सपा सरकार की घोषणाओं की याद दिलाई, बल्कि भाजपा सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया। कहा कि हमारी सरकार ने घोषणा की थी कि हर गांव में एक स्टेडियम होगा, लेकिन भाजपा की सरकार नफरत फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 2027 में सपा की सरकार आ रही है और सरकार बनने पर हम बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्या सब कुछ दूर करने का काम करेंगे। कानून व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में हर तरफ अराजकता, अपराध और शोषण व्याप्त है। गरीबों की बात अधिकारी नहीं सुनते। कहा कि उपचुनाव चल रहा है, दिल्ली का भी चुनाव आने वाला है। भाजपा सरकार में बैठे लोग बेमानी पर उतारू हैं। आरोप लगाया कि सीटें जिताने को अधिकारी उनके एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन हम किसी भी कीमत पर यह मनमानी नहीं होने देंगे। हम विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए लड़ेंगे और 2027 में जीतेगें भी।
रिपोर्ट-सुबास लाल