आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत शिवालयों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भंवरनाथ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मंदिर परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरे का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के दिन होने वाली भारी भीड़ के दृष्टिगत पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने महाशिवरात्रि के दिन भंवरनाथ चौराहे पर जाम होने की स्थिति में ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के सहयोग से शिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। शिवरात्रि के दिन निर्धारित स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाएगी एवं मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं हेतु प्रॉपर तरीके से लाइन की व्यवस्था भी कराई जाएगी, जिससे कि कोई घटना ना हो। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार