बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के जोगीपुर गांव निवासी शिवम प्रजापति पुत्र विनोद प्रजापति ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। शिवम की प्रारंभिक शिक्षा ओम कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल सेनपुर से संपन्न हुई है। सोमवार को ओम कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थी को फूल मालाओं से लाद दिया गया। शिवम के बाबा धनेश्वर प्रजापति जूनियर हाई स्कूल बहेरा में हेड मास्टर के पद से सेवानिवृत हैं, तो चाचा और चाची दोनों डाक्टर हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए शिवम प्रजापति ने बताया कि वह लगातार ओम कृष्णा कान्वेंट इंस्टीट्यूट से कोचिंग लेते रहे। तत्पश्चात तैयारी के लिए वह उत्तराखंड चले गए और लगभग एक वर्ष तैयारी करने के बाद नीट जैसी बड़ी परीक्षा में सफलता हासिल किये। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और परिजनों को दिया है। उनका कहना है कि उन्हें उनके दादाजी और ओम कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक ओमप्रकाश यादव लगातार कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते रहे। स्कूल के प्रबंधक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि इस छात्र ने कड़ी मेहनत की बदौलत आज सफलता हासिल की है। प्रधानाचार्य अनिल यादव, आशुतोष, गुलाबचंद, रामचंद्र, शिवम, प्रिंस, प्रतिमा, श्रेया, शशि, निशा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह