धूमधाम से निकली शिव बारात, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत में गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.सुनील जायसवाल के नेतृत्व शिव बारात निकाली गयी। बारात में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के विभिन्न रूपों का आकर्षक रूप धारण किया। शिव तांडव की झांकियां भी मुख्य आकर्षण रहीं।
शिव बारात की शुरुआत भैरव धाम के प्रमुख भैरव मंदिर से हुई, जहां श्रद्धालुओं ने पहले भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें शिव व उनके गण भूत-प्रेतों की मनमोहक प्रस्तुतियां तथा विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक झांकियां शामिल थीं। कई स्थानों पर भक्तों ने पुष्पवर्षा कर शिव बारात का स्वागत किया। भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। कोतवाली प्रभारी स्वयं बारात के साथ चलते हुए मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रण करते रहे। कैमरों से बारात पर नजर रखी गई ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। शिव बारात भैरवधाम से निकल कर बजरंग चौक के रास्ते पं लक्ष्मीकांत मिश्र चौक से होकर गुजरा। बिलरियागंज मार्ग स्थित प्रियंका पैथालॉजी संचालक काशी पाठक द्वारा बारातियों का स्वागत किया गया। थाना परिसर में थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने गणेश पूजन कर भगवान शिव का पूजन अर्चन कर परछन किया। तत्पश्चात बारात पुराने चौक के रास्ते भैरव धाम पहुंची जहाँ शिव पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को वार्ड नंबर 5 सदर बाजार से भव्य शिव बारात झांकी निकाली गई। डीजे की धुन पर नाचते गाते भक्तों की भीड़ शिव बाराती बने। शिव बारात की शुरुआत नगर के सदर बाजार से बैदिक मंत्रोचारण के साथ शुरु हुआ जो पूरे नगर पंचायत में भ्रमण कर पुनः वार्ड नंबर 5 सदर बाजार में जाकर समाप्त हुई। शिव बारात में निकली मनमोहक झांकी जिसमें भगवान शिव का अवतार लिए कलाकारों ने राख और अबीर से मसाने की होली भी खेली। बारात में भगवान शिव, माता पार्वती सहित अन्य देवी-देवताओं की झांकियां शामिल रहीं। शिव बारात में ब्रह्मा, विष्णु, महेश सहित विभिन्न देवताओं का वेश धारण किए कलाकारों की श्रद्धालुओं द्वारा आरती भी उतारी गयी। शिव बारात जुलूस में थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल मुस्तैदी के साथ लगा रहा। आयोजक शिवम गौड़ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से शिवजी की बारात निकाली गई।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र/आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *