आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के लालगंज तहसील के शेखूपुर (छावनी) में स्थित शिवा हुण्डई शोरुम का भव्य उद्घाटन मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप सिंह एवं राजेश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर व दीपप्रज्वलन के साथ किया गया।
इस मौके पर हुण्डई मोटर इण्डिया लिमिटेड से टीएसएम अखिलेश सिंह एवंम हुण्डई के प्रतिष्ठित ग्राहकगण और हुण्डई के कर्मचारीगण उपास्थित रहे। जनरल मैनेजर अश्वनी उपाध्याय ने बताया कि लालगंज शोरूम से हुण्डई की किसी भी गाड़ी की खरीद की जा सकती है।
साथ ही साथ एमएसबी वैन का उद्घाटन किया गया जो मोबाईल सार्विस वैन के नाम से प्रचालित होगी यह सुविधा उपभोक्ता के घर पर उनकी गाड़ी सर्विस करने के लिए शिवा हुण्डी लालगंज को दी गयी है।
इस दौरान हुण्डई के अश्वनी उपाध्याय जनरल मैनेजर सेल्स एवं जनरल मैनेजर सर्विस पवन सिंह व कमलेश राय दिनेश गुप्ता एवं राम गिरि व जयप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार