फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील के मुड़ियार गांव में अल्पसंख्यक आबादी के बीच स्थित मुंडेश्वर नाथ प्राचीन शिव मन्दिर है। प्रतिदिन शिव भक्त मुंडेश्वर नाथ शिव मंदिर में दर्शन को जाते है परंतु रास्ते पर जलभराव व कीचड़ होने से इस बार कांवरियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
सावन माह में इस मंदिर पर शिव भक्त दर्शनार्थियों का बड़ी संख्या में जमावड़ा होता है। फूलपुर तहसील क्षेत्र से मात्र दो-तीन किलोमीटर दूर स्थित यह मुंडेश्वर नाथ शिव मन्दिर क्षेत्र वासियो में बहुत मान्यता है। फूलपुर निजामाबाद फूलपुर दुर्वासा मार्ग शारदा सहायक खण्ड 32 नहर मार्ग के बीच स्थित मुंडेश्वर नाथ शिव मंदिर तक शिव भक्त आते हैं। वहीं फूलपुर नगर से निजामाबाद मार्ग ईदगाह तक सड़क मार्ग से भी मुंडेश्वर नाथ शिव मंदिर भक्तों का आना जाना होता है। कांवरिया शिव भक्त मुंडेश्वर नाथ शिव मन्दिर में जल चढ़ाते है। मुंडेश्वर नाथ शिव मन्दिर के प्रति लोगों की बहुत बड़ी आस्था है। परन्तु इन मार्गाे के मरम्मत में न कभी किसी जंन प्रतिनिधि की रुचि होती है न सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए बनाए गए बिभाग न जिला पंचायत न क्षेत्र पंचायत न ही लोकनिर्माण बिभाग न ही ग्रामीण अभियंत्रण बिभाग इस तरफ ध्यान दे रहा है। जबकि फूलपुर नगर से मुड़ियार ईदगाह तक और खादा निजामाबाद मार्ग से मुंडेश्वर नाथ मन्दिर तक जाने वाले मार्ग की ऐसी ही दुर्दशा रहती है। किसी भी मार्ग से मुंडेश्वर नाथ शिव मन्दिर तक सरलता से शिव भक्त नहीं पहुंच सकते। सावन माह में सैकड़ो गांव के भक्त पूजा अर्चना करने आते है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय