शिवभक्तों ने खैरुद्दीनपुर में किया भंडारे का आयोजन

शेयर करे

पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर बाजार स्थित श्री महादेव मंदिर पर सावन माह के दूसरे सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अयोध्या-वाराणसी मार्ग से जा रहे श्रद्धालुओं ने उक्त भंडारा कार्यक्रम में रुककर बाबा भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप शर्मा ने बताया कि भंडारे से मां अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त होती है। उनके अनुसार इससे घर में अन्न की कमी नहीं होती। भंडारा सामाजिक समरसता का प्रतीक है, जहां सभी वर्गों के लोग एक साथ भोजन करते हैं। यह धार्मिक और सामाजिक गतिविधि लोगों को एकजुट करती है और समाज में सकारात्मक माहौल बनाती है।
कार्यक्रम में विक्की यादव, अखिलेश यादव, अनूप अग्रहरी, अंगद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, विनोद गुप्ता संजय मौर्या, अजय मौर्या, संत प्रसाद यादव, रोहित मौर्या, शिवम यादव, सुनील यादव, रवि आर्य, अजीत जायसवाल, सोनू यादव, मनोज गुप्ता सहित अन्य भक्तों ने भी भंडारे में भाग लिया।
रिपोर्ट-नरसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *