महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आदि पुरुष भगवान शिव और आदिशक्ति के परिणय संस्कार का महापर्व महाशिवरात्रि नगर पंचायत महराजगंज में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर स्थित भैरव धाम परिसर से भगवान शिव की बारात निकली और हाथी घोड़ा बाजा गाजा के साथ भूत प्रेत, बैताल बाराती के रूप में शामिल हुए। यह बारात धाम परिसर से निकल कर बजरंग चौक, पंडित लक्ष्मीकांत चौक होते हुए सहदेवगंज चौक के रास्ते थाना परिसर पहुंचा जहां प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्रा ने बारातियों का स्वागत किया।
भगवान गणेश का पूजन कर भगवान शिव का तिलक किया। बारात थाने से निकलकर पुराना चौक होते हुए धाम परिसर पहुंचा। भैरव धाम में आदि पुरुष शिव का विधिवत आदि शक्ति से विवाह सम्पन्न हुआ। आदि पुरुष और आदि शक्ति का परिणय संस्कार देखने दूर दूर से लोग बड़ी संख्या में धाम परिसर पहुंचे। बारात में शिव, भूत-प्रेत, मां काली तथा राधा कृष्ण की झांकी ने कस्बे के लोगों का मन मोह लिया। शादी समारोह में ब्रम्हा, विष्णु सहित कई देवताओं के किरदार में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। शिव बारात पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में निकाली गयी।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा