लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी 23 अगस्त को बज्मे आजमगढ़ शारजाह संयुक्त अरब अमीरात द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मुशायरा में मैकश आजमी को आमंत्रित किया गया है जहां मैकश आजमी कविता पाठ करते हुए आजमगढ़ का नाम विश्व पटल पर गौरवांवित करेंगे।
लालगंज के बैरीडीह गांव निवासी मैकश आजमी के तीन काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। जिस पर देश-प्रदेश की बहुत-सी अकादमियों ने उन्हें पुरस्कृत किया है। इसके अतिरिक्त देश भर के कवि सम्मेलनों और मुशायरों में उनकी सहभागिता होती है और देश-विदेश की हिन्दी उर्दू की साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित होती हैं। 23 अगस्त को शारजाह में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मुशायरे में जिले के प्रतिष्ठित व प्रख्यात शायर मैकश आजमी की शिरकत पर जिले के साहित्यकारों, रचनाकारों में खुशी की लहर है। इस बावत मैकश आजमी ने कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है कि मुझे इस अंतर्राष्ट्रीय मुशायरे में शामिल होने का अवसर दिया गया है जहां मैं अपनी माटी की खुशबू, भारत की साझी संस्कृति, तहजीब को पेश करने का प्रयास करूंगा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद