निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले शिक्षा मित्र स्वाभिमान बचाओ रैली आगामी 12 जनवरी को इको गार्डन पार्क लखनऊ में आयोजन किया गया है। रैली को सफल बनाने के लिए शिक्षा मित्र कमर कस कर तैयार हैं।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव व जिला मंत्री हीरालाल सरोज, प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय ने बताया कि 11 जनवरी को जनपद से काफी संख्या में शिक्षा मित्र लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने ने कहा कि सालों बीत गए लेकिन सरकार ने शिक्षा मित्रों पर तनिक भी ध्यान नहीं दिया। अल्प मानदेय में जीवन बसर कर पाना मुश्किल हो गया है। नेता द्वय ने शिक्षा मित्रों से अपने खोये सम्मान को पाने के लिए रैली को सफल बनाने की अपील किया है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र