छुट्टा पशुओं का अड्डा बना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज पीएचसी अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमीन फरेंदा का संचालन जमीन फरेंदा गांव में चल रहा है। यहां पर डा.अविनाश राय तथा फार्मासिस्ट त्रिवेनी सिंह की नियुक्ति की गई है। प्रतिदिन लगभग 25 से 30 मरीजों का इलाज किया जाता है। कैंपस में चिकित्सक और समस्त स्टाफ को रहने के लिए आवास बनाए गए थे लेकिन वहां कोई भी स्टाफ रहने को तैयार नहीं है क्योंकि यह स्वास्थ्य केंद्र गांव के सिवान में बनाया गया है। सुविधा के नाम पर सारी सुविधा है लेकिन एकांत की वजह से नजदीक के कुछ अराजक तत्व अभद्रता करते हैं। यहां आवारा पशुओं का अड्डा बन गया है। शाम के समय नशेड़ी दारू भी पिया करते हैं। अराजक तत्वों द्वारा आवासीय बिल्डिंग में लगे जंगले दरवाजे तक तोड़ दिए गए हैं। आवारा पशु इस आवास में अपना बसेरा बना लिए हैं जिससे शासन द्वारा दी गई सारी व्यवस्था चौपट नजर आ रही है।
यहां की महिला ग्राम प्रधान ऊषा राय द्वारा बताया गया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमीन फरेंदा के पास जितनी जमीन है शायद उतनी जमीन पूरे जनपद में किसी अस्पताल के पास उपलब्ध नहीं है। अस्पताल के नाम से लगभग 12 बीघा जमीन अलॉटमेंट है लेकिन 8 बीघा जमीन में ही इसको बनवाया गया है शेष बची जमीनों पर कुछ अवैध लोगों का कब्जा कर लिया गया है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि अगर अस्पताल की बाउंड्री वॉल कम्पलीट हो जाती तो सुरक्षा की दृष्टि से कैंपस सुरक्षित रहता। अब देखना यह है कि जनपद के सीएमओ की निगाह इस पर कब पड़ती है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *