शौर्य जागरण यात्रा ने किया काशी क्षेत्र के लिए प्रस्थान

शेयर करे

लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विहिप व बजरंग दल द्वारा गोरक्ष क्षेत्र से 11 दिवसीय शौर्य जागरण यात्रा मंगलवार को काशी क्षेत्र के लिए प्रस्थान कर गयी। इससे पहले सोमवार को यह शौर्य जागरण यात्रा लालगंज पहुंची थी। जहां उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन के साथ जुलूस निकाल कर इसका स्वागत किया गया।
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा गोरक्ष प्रान्त के मखौड़ा धाम अयोध्या से निकाली गयी है जो सोमवार को लालगंज पहुंचकर विश्राम करने के उपरान्त मंगलवार को सुबह 11 बजे काशी क्षेत्र के लिए प्रस्थान कर गयी। इस अवसर पर नगर पंचायत कटघर लालगंज, दीनदयाल नगर, सिनेमा हाल तिराहा, कन्या पाठशाला गली तिराहा, गोला तिराहा, मेन चौक, तहसील के समीप लोगों ने इसका स्वागत किया। नगर का भ्रमण कर यात्रा देवगांव बाजार पहुंची जहां बाजार वासियों ने शौर्य जागरण यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद चेवार, कंजहित होते हुए गोरक्ष क्षेत्र से शौर्य जागरण यात्रा काशी क्षेत्र के लिए प्रस्थान कर गयी। इस अवसर पर सुरक्षा व यातायात को सुचारू रूप से संचालित किए जाने के लिए कोतवाल देवगांव अनिल कुमार सिंह और चौकी प्रभारी लालगंज देवेन्द्र नाथ दुबे पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *