शशांक शेखर सिंह ने क्षेत्र और परिवार का नाम किया रोशन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें अतरौलिया क्षेत्र के पकरडीहा गांव निवासी शशांक शेखर सिंह पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर पूरे परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह परीक्षा आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए क्वालीफाई की जाती है जिसमें शशांक शेखर सिंह ने ऑल इंडिया 7025 रैंक पाकर सफलता हासिल किया। उनकी सफलता पर पूरे क्षेत्र व परिजनों में खुशी व्याप्त है, लोगों ने उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी।
शशांक शेखर सिंह के पिता देवेंद्र प्रताप सिंह चंदौली जनपद में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। शशांक शेखर सिंह शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं जो बनारस में रहकर सनबीम वरुना से पढ़ाई करते थे। इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा भी उत्तीर्ण किया, तत्पश्चात 26 मई को जेईई एडवांस्ड की परीक्षा संपन्न हुई। शशांक शेखर सिंह ने बताया कि अभी आगे यूपीएससी का भी लक्ष्य है। बहन प्रिया सिंह नीट की परीक्षा 2024 में सफल हुई है जिनका प्राप्तांक 626 रहा। शशांक शेखर सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, चाचा भाजपा नेता अभिषेक सिंह सोनू, बाबा ग्राम प्रधान अश्वनी सिंह, संजय सिंह, स्मिता सिंह, प्रतीक, युवराज कमलेश सिंह को दिया। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वही गुजरात संगठन महामंत्री भाजपा रत्नाकर जी ने दूरभाष पर सफलता की बधाई दिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *