अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा के मैदान में लड़कियां अब अपने कलम की ताकत का लोहा मनवा रही हैं। ऐसे ही जिले के रामपुर बिन्दवल निवासिनी शमा परवीन पुत्री इमतेयाज अहमद ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है।
शमा परवीन ने प्रारंभिक शिक्षा से लेकर आलेमीयत तक जामेअतुल फलाह बिलरियागंज से हासिल की। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन शिब्ली नेशनल कालेज आजमगढ़ से ग्रहण की। मां-बाप का साया सर से उठने के बाद भाई अब्दुल अजीज एवं डा. अब्दुल हसीब ने उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए हर तरह की सहूलियत प्रदान की। 2017 में शमा परवीन की शादी सरैया रत्नावे में कारी मोहम्मद असगर संस्थापक मदरसा फैजे नईमी सरैया के पुत्र मोहम्मद अब्दुल आली नईमी से हुई। शादी के बाद घरेलू व्यवस्था संभालते हुए शमा परवीन ने जेआरएफ की तैयारी शुरू कर दी और सफलता हासिल किया। उन्हें बधाई देने वालों में भाई अब्दुल अजीज, डा. अब्दुल हसीब, पति मोहम्मद अब्दुल आली, प्रो.मोहम्मद ताहिर, प्रो. अकील अहमद, प्रो. अबू राफे, मोतीउर्रहमान, मौलाना मोहम्मद अब्दुल बारी नईमी, कारी अब्दुल बाकी मिस्बाही, मोहम्मद अब्दुल हादी, मोहम्मद अब्दुल वाली, कारी अब्दुल्लाह मिस्बाही, मौलाना दिलशाद जामई, मौलाना जेयाउल मुस्तफा शामिल हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद