कार्यकारिणी के विस्तार से संगठन को मिलेगी मजबूती: शैलेश राय

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के जिला कार्यकारिणी की बैठक भंवरनाथ स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष साकेत चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी।
संगठन के प्रदेश मंत्री शैलेश राय ने कहा कि संगठन की कार्यकारिणी के विस्तार से संगठन और मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष साकेत चतुर्वेदी एवं जिला मंत्री नागेंद्र कुमार के प्रस्ताव पर संगठन के उपाध्यक्ष पद पर डीएवी इंटर कालेज के प्रवक्ता रविशंकर लाल को, सुनील जायसवाल प्रवक्ता उद्योग इंटर कालेज कोयलसा को संयुक्त मंत्री तथा आनन्द राज सहायक अध्यापक गांधी इंटर कालेज किशुनदासपुर को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। उन्होंने स्मिथ इंटर कालेज अजमतगढ़ के प्रबंधक पुत्र द्वारा विद्यालय के शिक्षकों से किये गये दुर्व्यवहार की निन्दा की।
इस मौके पर सुनील राय, बालकेश दूबे, बलवंत श्रीवास्तव, बलवंत सिंह, भूपेश सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, शेषनाथ मिश्र, सुनील जायसवाल, दिनेश सिंह, योगेश यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला मंत्री नागेंद्र कुमार ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *