आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक गांधी गुरुकुल इंटर कालेज भवरनाथ में जिलाध्यक्ष साकेत चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। संचालन जिला मंत्री नागेंद्र कुमार ने किया।
प्रांतीय मंत्री शैलेश राय ने कहा कि शासन के दबाव में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सामूहिक रूप से जनपद के 13 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के विरूद्ध कार्यवाही का जो आदेश निर्गत किया गया है, वह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इन प्रकरणों पर पहले जिला विद्यालय निरीक्षक को एक बैठक कर पूरी स्थिति जाननी चाहिए। विभिन्न तकनीकी कारणों से आदेश का अनुपालन नहीं हो सका जिस पर निलम्बन आदि की बात करना अन्यायपूर्ण है।
जिलाध्यक्ष साकेत चतुर्वेदी तथा जिला मंत्री नागेंद्र कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को पारदर्शी बनाये जाने तथा महराजगंज इंटर कालेज के शिक्षकों, कर्मचारियों का तीन माह का अवशेष वेतन भुगतान कराने पर जोर दिया। इस मौके पर बालकेश दूबे, भूपेश सिंह, अभय श्रीवास्तव, रविशंकर लाल, दुर्गेश राय, आनन्द राज, विजय कुमार, सुनील राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार