आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सावित्रीबाई फुले राजकीय पालीटेक्निक के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें सावित्रीबाई फुले राजकीय पालीटेक्निक आजमगढ़ एवं राजकीय पॉलिटेक्निक भिलीहिली के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन तजम्मुल अफजाल संयुक्त निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, (पूर्वी क्षेत्र) वाराणसी द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में 1500 मी, 800 मी, 400 मी, 200 मी, 100 मी दौड़ और भाला फेंक, गोला फेंक, डिस्कस फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद वालीबाल प्रतियोगिता करायी गई। बालक वर्ग में शैलेष यादव अन्तिम वर्ष एवं बालिका वर्ग में दिव्या यादव प्रथम वर्ष सिविल ओवर आल चैम्पियन रहीं। समापन अवसर पर प्रधानाचार्य राजकुमार द्वारा मुख्य अतिथि समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद एवं बधाई ज्ञापित किया गया। छात्र-छात्राओं का आहवाहन किया कि अनुशासन एवं कठिन परिश्रम से जीवन में सफलया की ओर बढ़ने का प्रयास करें। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी पुनीत कुमार पांडेय, क्रीड़ा प्रभारी नवीन नारायण, उप क्रीड़ा प्रभारी रमेश, अमृत प्रकाश, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रानिक्स प्रेमानन्द पटेल, बृजेश कुमार मिश्र, श्रुति सिंह, डॉ. रागिनी यादव, खुशबू गुप्ता प्रीत कमल सिंह, यशवन्त कुमार, राहुल सिंह, रजनीश मिश्र, रणधीर चौहान, अनुराग द्विवेदी, अजीत सोनकर, आशुतोष चौरसिया, अरूण कुमार गौतम, रितेश कुमार, सूर्य प्रताप सिंह, मनीष कुमार, कुलभूषण सिंह, भारती, मनोज यादव, सचिन कुमार राजनारायण, लालबहादुर, राहुल यादव, श्यामलाल, ओमकार, चन्द्रभान गुप्ता, चन्द्र प्रकाश, सीमा गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, सैमुल्लाह अंसारी, रोहित त्यागी, नित्यानन्द आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार