राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का चुनाव सम्पन्न
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के वाराणसी शाखा में वक्ताओं ने विभिन्न समस्याओं के समाधान को सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। द्विवार्षिक अधिवेशन और चुनाव कार्यक्रम का उद्घाटन प्रांतीय महामंत्री अतुल मिश्र ने किया।
पुरानी पेंशन बहाली की मांग
बतादें, गैर भाजपा शासित राज्यों में पुरानी पेंशल बहाली का स्वागत किया। साथ ही केंद्र और राज्य के भाजपा सरकार से पुरानी पेंशल बहाली और वेतन विसंगतियों को दूर करने का आग्रह किया ताकि कर्मचारी आंदोलनों का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपने हक के लिए संगठनों के प्रस्तावित रणनीतिक कदमों को गम्भीरता से लेकर सार्थक पहल करना होगा। इसी क्रम में मंडलाध्यक्ष दयाशंकर राय ने सरकार से आग्रह किया कि कोरोनाकाल में कार्यरत कर्मचारियों को राहत राशि दी जाए साथ ही कैशलेस इलाज की भी सुविधा हो।
तत्पश्चात आयोजित चुनाव में अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे, मंत्री राकेश कुमार सिंह, सम्प्रेक्षक रोशन अली और संघर्ष समिति का चेयरमैन अखिलेश कुमार सिंह बने। इस दौरान मनोज यादव, अरुण सिंह, जेके सिंह, जेएस उपाध्याय, विवेक, जयप्रकाश, राजेश मौर्य, राजेश यादव आदि लोगों की उपस्थिति रही।