आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोरखपुर रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के मऊ-शाहगंज रेल खंड पर समपार के स्थान पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण हेतु ब्लॉक दिए जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण तथा मार्ग परिवर्तत किया गया है।
बलिया से चलने वाली 05167 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विषेष गाड़ी व शाहगंज से चलने वाली 05168 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विषेष गाड़ी 26 सितंबर के साथ 27 को भी निरस्त रहेगी। इसी तरह से बलिया से चलने वाली 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विषेष गाड़ी एवं शाहगंज से चलने वाली 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
दिल्ली से चलने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस आजमगढ़ के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी। इसी तरह से 12225 आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस आजमगढ़ के स्थान पर मऊ से चलाई जाएगी। आजमगढ़ से 27 सितंबर को चलने वाली 05427 आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी आजमगढ़ के स्थान पर मऊ से चलाई जाएगी। यह जानकारी गोरखपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है।
रिपोर्ट-सुबास लाल