फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय रेलवे क्रॉसिंग पर लग रहे जाम से परेशान जनता का दर्द देखकर रविवार को पीस पार्टी के प्रदेश सचिव शाह आलम फराही ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
फरिहा रेलवे स्टेशन पर पीस पार्टी के प्रदेश सचिव शाह आलम फराही ने स्टेशन अधीक्षक बाबू राम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में फरिहा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग किया है। शाह आलम फराही ने कहा कि निजामाबाद फरिहा मार्ग पर बना रेलवे फाटक अक्सर बंद होने कारण दोनों तरफ लम्बी गाड़ियों का जाम लग जाता है क्योंकि यह मार्ग निजामाबाद तहसील मुख्यालय पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे मंदुरी एयरपोर्ट और अयोध्या लखनऊ के मुख्य मार्ग पर आने-जाने का सबसे शार्ट कट मार्ग है जिससे हजारों गाड़ियों का आवागमन प्रतिदिन रहता है। फाटक बंद हो जाने पर दोनों तरफ लगभग दो किलोमीटर तक जाम अक्सर लग जाता है जिसके कारण सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्रोंओ को होती है। यदि स्कूल के समय रेलवे क्रॉसिंग का गेट बन्द हो जाता है तो इन बच्चों को स्कूल जाने में देर हो जाती है। इस अवसर पर अबुबकर प्रधान फरिहा, बाल गोविंद यादव, अबू सैफ पूर्व प्रधान सुराई, कैप, प्रदीप यादव, अबु ओबैद, शहवाज, जाहिर, डा.सलीम आदि उपस्थित थे।