संजरपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती नहर के पास बेल्डिंग की दुकान में लगभग सत्तर हजार कीमत का समान चोरी । अब्दुल अलीम निवासी डेमरी मक्दूमपुर सरायमीर रोजी रोटी के लिए बस्ती नहर पुलिया के पास वेल्डिंग का दुकान खोला है। रोज की तरह सोमवार की रात मे दुकान बंद करके घर चला गया। मंगलवार को दोपहर में दुकान खोलने आया तो अवाक रह गया देखा की शटर का ताला टूटा हुआ है। अंदर हल कर देखा तो सारे सामान तितर बितर थे। जिसमें दो वेल्डिंग करने की मशीन दो गलेंडर दो कटर मशीन व अन्य सामान चोरों ने समेटकर लेकर चले गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
रिपोर्ट-राहुल यादव