सांतवी अलम का जुलूस तिंरगा के साथ निकला

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोहर्रम की सातवीं अलम का जुलूस निकला।जहाँ जीयनपुर के कुरैश नगर के कर्बला से ढोल तासे के साथ होते हुए नौशहरा, समता नगर,आजाद नगर चुनुगपार ,से होते हुए बाजार खास चौक पर पहुंच कर सीना जनी एवं जंजीरी मातम करते हुए टड़वा बद्दोपुर होते हुए कर्बला में समाप्त हुआ।
इस दौरान सैकड़ो की हुजूम में या हुसैन के साथ मातम करते व तकरीर करते हुए तिंरगा के साथ अलम आगे बढ़ता रहा जहाँ पुलिस और पीएसी के जवान भारी संख्या में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गए थे। जहां चौक पर घण्टो मातम के बाद आगे बढ़ गया।इस दौरान रूट डाइवर्जन आजमगढ़ गोरखपुर राष्ट्रीय मार्ग को अंजानशहीद से चुनहवा मनिकाडीह रजादेपुर होते हुए छोटे बड़े वाहनों को निकाल गया। वही पतार, खतीब पुर, डोरवा सुंदर सराय बल्लो आदि गांवों में मोहर्रम के दौरान अलम का जुलूस निकाला गया और मातम किया गया। डोरवा गांव में हिंदुओं द्वारा लगभग 350 सालों से चौहान समाज के लोग ताजिया का निर्माण करते आ रहे है और जुलूस के साथ पूरे गांव में भ्रमण करते हुए सुंदर सराय बल्लो के कर्बला में ताजिया को दफन करते आ रहे है।जहाँ पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में भारी संख्या में लगाया गया।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *