लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने वाले दो महिला समेत सात चोरों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सभी आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
देवगांव कोतवाली प्रभारी हमराहियों के साथ टीकरगाढ़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे कि एक टैम्पू जिस पर 6- 7 व्यक्ति बैठकर काफी तेज गति से लालगंज की तरफ से आते हुए दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर टैम्पू भीरा की तरफ भागने लगा। दूरभाष के माध्यम से थाने की द्वितीय मोबाईल को सूचना देते हुए पुलिस टीम द्वारा पीछा किया जाने लगा। सामने से द्वितीय मोबाईल आता देखकर टैम्पू चालक गोगही जाने वाले रास्ते पर भागने लगा। रास्ता खराब होने के कारण दोनो पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया। टैम्पू में चालक सहित 5 पुरूष व 2 महिलाएं बैठी थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी अभियुक्तों की तलाशी लेने पर 1 नाजायज तमंचा 12 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 3 चाकू, 3 अदद मोबाइल, विभिन्न चोरियों के सोने चाँदी के जेवरात, 2 बैटरी, 1 इन्वर्टर, 5 साड़ी, बर्तन, चोरी की घटना में प्रयुक्त आटो की बरामदगी हुयी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार