आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहबरपुर के ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर पर गुरुवार को शैक्षिक संगोष्ठी एवं सेवा निवृत्त शिक्षकों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर तहबरपुर ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्यास देव ने 31मार्च 2025 को सेवा निवृत्त होने वाले को अंगवस्त्रम,माल्यार्पण एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ब्लाक के सात कर्मठ एवं योग्य शिक्षक सेवा निवृत हो रहे हैं ,मैं उनके भावी जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। हमारे ब्लाक के सभी शिक्षक अपने सेवा निवृत्त होने वाले वरिष्ठ साथियों के गुणों से सीख लेकर अपने शैक्षिक दायित्वों का निर्वाहन करने की कोशिश करें। इस दौरान शिक्षक नेता मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नही होता हैं वह केवल अपने शासकीय कार्यों से मुक्त होता है। सेवा निवृत्त के बाद भी शिक्षक हमेशा शिक्षक ही रहता है तथा अब उसका सामाजिक दायित्व और बढ़ जाता है, उसकी नैतिक जिम्मेदारी होती है कि वह समाज के शोषित एवं वंचित परिवारों के बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़कर समाज के हित में अपना शेष जीवन बिताए।
इस दौरान सूबेदार यादव, रमा कांत यादव, मनोज त्रिपाठी, संतोष राय, रणधीर यादव, राज कुमार यादव, स्वामी नाथ, राम आशीष राय, नर्व देश्वर उपाध्याय, रुद्र नाथ चौबे, उदय प्रताप राय, विश्व नाथ उपाध्याय, संतोष यादव, सूर्यभान चौहान, राजीव कुमार त्रिपाठी, लालजी यादव, संदीप राय सहित सभी संगठनों के शिक्षक प्रतिनिधि सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक गरीब राम एवं संचालन दिनेश पाल ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार