गौकशी में महिला सहित सात गिरफ्तार

शेयर करे

फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अम्बारी माहुल रोड पर नहर पुलिस के पास से गौकशी के मामले में एक महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।

फूलपुर थाना के अम्बारी चौकी क्षेत्र के नई बस्ती अम्बारी माहुल रोड पर नहर पुलिया के पास लड्डन उर्फ सकलैन पुत्र शोहराब के मकान में अम्बारी चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिंह व चौकी के पुलिस जवान व उपनिरीक्षक माखन सिह थाना फूलपुर पुलिस बल के साथ गोवंशीय करने के मामले में लिप्त ब्यक्तियों को पुलिस ने भारी बिरोध के बाद गिरफ्तार कर लिया। मोके से पुलिस को 80 किलो कटा मांश 6 गाय 3 बछड़ा जीवित, तराजू 4 आदत चापड़ लोहा, 4 अदद चाकू स्टील, दो लकड़ी का ठीहा, 6 मोटर साईकिल, तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, 7 माबाईल फोन अठ्ठारह हजार दो सौ पचीस रुपया नगद सहित आठ व्यक्ति जिसमे लड़डन उर्फ सकलैन पुत्र शोहराब गोधना थाना पवई, समीर पुत्र लड्डन गोधना, रिजवान पुत्र कदीर ससना थाना फूलपुर, रिजवान पुत्र दिलशाद गद्दोपुर थाना दीदारगंज, समसाद पुत्र अनारूल सहजेर पुर थाना फूलपुर, रेहान पुत्र आजम अम्बारी थाना फूलपुर, सोनू पुत्र नगीना काधुपट्टी थाना कप्तानगंज, साजिदा पत्नी लड्डन गोधना थाना पवई मोके से गिरफ्तार किये गये। कटे हुए मांश का चिकित्सीय परीक्षण पशू चिकित्साधिकारी से कराया गया। जिंदा पशू गोआश्रय स्थल सदरपुर बरौली भेज दिया गया। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गोवध अधिनियम में चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *