आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत हत्या, गोवध, दुष्कर्म, आबकारी, छेड़खानी व अन्य अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 7 अपराधियों को 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना बिलरियागंज से 4, थाना गम्भीरपुर से 2, व थाना कंधरापुर से एक अपराधी जिलाबदर किये गये हैं।
पुलिस के अनुसार माजिद पुत्र मो.सज्जाद, निवासी मुहम्मदपुर, थाना बिलरियागंज, (गोवध), मो.आजम र्फ शब्बू पुत्र मो.मौलाना, निवासी मुहम्मदपुर, थाना बिलरियागंज (गोवध), आजाद पुत्र सलाउद्दीन, निवासी अण्डाखोर टिकरिया, थाना बिलरियागंज, (दुष्कर्म), राघवेन्द्र सिंह उर्फ सचिन पुत्र नागेन्द्र सिंह निवासी गद्दोपुर, थाना बिलरियागंज (छेड़खानी), आसिफ पुत्र कमरूद्दीन, निवासी छॉऊ, थाना गम्भीरपुर (हत्या), अरबाज पुत्र शमीम, निवासी छॉऊ, थाना गम्भीरपुर (हत्या) व अंगद यादव उर्फ लाला पुत्र इन्द्रदेव यादव उर्फ मेथी, निवासी आखापुर, थाना कंधरापुर, (आबकारी) मामले में निरूद्ध हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार