फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सीरियल अदाकारा अल्मा हुसैन फूलपुर तहसील के कम्पोजिट विद्यालय अम्बारी में पहुंचकर बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किया।
अल्मा हुसैन फ़िल्म पटकथा लेखक इम्तियाज हुसैन की पौत्री हैं। उनका पैतृक गांव फूलपुर तहसील के शाहराजा में है। उन्होंने बच्चों के साथ अपने अनुभव और जिंदगी में सफल होने के बारे में चर्चा किया। अल्मा हुसैन ने धड़कन जिंदगी की, अनुपमा, छलांग सपनो की, नीरजा आदि सीरियल में काम किया है। इस दौरान छात्राओं ने कई गीत सुनते हुए गानों पर खुलकर डांस किया। बच्चों के बीच पहुंचकर अल्मा हुसैन आह्लादित दिखीं। उन्होंने बच्चो को फ़िल्म और रिल्स की बारीकियों के बारे में विस्तार से समझाया और सकारात्मक रिल्स बनाने के लिए प्रेरित किया। छात्राओ के साथ डांस करते हुए उन्हें डांस करने का ढंग बताया।
सीरियल अदाकार अल्मा हुसैन ने कहा कि सोनी टीवी पर धड़कन जिंदगी की सीरियल में सबसे पहले काम 17 साल की उम्र में एक डॉक्टर के रूप में भूमिका अदा करने का मौका मिला। पहली बार मैं मुम्बई से अपने पैतृक गांव आयी हूं। मैं यहां पर अपनापन महसूस कर रही हूं। विद्यालय का परिवेश प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने बहुत ही बेहतर ढंग से बनाया है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश यादव, फ़िल्म पटकथा लेखक इम्तियाज हुसैन, राज हुसैन, अंगद यादव, प्रतिमा, चंदशेखर यादव, जितेंद्र, मीना, किरन आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय