छात्रों ने बीएचयू परिसर से सिंह द्वार तक फीस में हुई बढ़ोतरी और छात्रवृत्ति घोटाले के विरोध में निकाला मार्च
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। एनएसयूआई के छात्रों ने बीएचयू परिसर से सिंह द्वार तक फीस में हुई बढ़ोतरी और छात्रवृत्ति घोटाले के विरोध में मार्च किया। सिंह द्वार पर छात्रों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। एनएसयूआई के छात्रों ने केन्द्र और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
फीस वृद्धि भी कर दी गई
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएचयू प्रभारी हरिकेश सैनी ने कहा यह सरकार छात्रों पर हमला कर रही है। छात्रवृत्ति में 76 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। गांव में फर्जी खाते खुलवा करके छात्रों का उत्पीड़न किया गया। जिस तरह से लगातार फीस वृद्धि हो रही है और उसके साथ-साथ सरकार द्वारा छात्रवृत्ति में भी घोटाला किया जा रहा है। यह छात्रों के साथ गलत हो रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर छात्रों के नुकसान की भरपाई नहीं होती है तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। हरिकेश ने कहा की कोरोना में छात्रों को छात्रवृत्ति नही दी गयी और अगर दिया भी गया तो आधा। उसके साथ-साथ फीस वृद्धि भी कर दी गई। यूजीसी और केंद्र सरकार के मिलीभगत से यह फीस वृद्धि हुई है। बीएचयू सिंह द्वार पर हुए इस विरोध प्रदर्शन में बीएचयू, प्रयागराज यूनिवर्सिटी, सम्पूर्णानंद सरस्वती, काशी विद्यापीठ के छात्र शामिल रहे।