आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़हलगंज के मौजा बरही में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़हलगंज के पास सड़क किनारे एक युवती का शव मिलने से हड़कम्प मच गया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का निरिक्षण किया तथा आलाधिकारियों को घटना के सम्बंध में सूचित किया। युवती की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने व दोषियों को कठोर से कठोर दण्ड देने का आश्वासन दिया। मृतक युवती की पहचान अर्चना 19 पुत्री बिरजू राम ग्राम रसूलपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ के रुप में हुई।