पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पवई थाना के ओरिल डिहवा में बाहा में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गयी । घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल रूसिया पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुच गये। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।
पवई थाना क्षेत्र के ओरिल डिहवा के बाहा के अज्ञात 15 वर्षीय किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। किशोर का रंग गोरा है और वह गेरुआ रंग का जैकेट, काले लोअर और सफेद फूलदार सर्ट पहने हुए हैं। सुबह खेत की तरफ गये ग्रामीण किसानों ने शव को देखा तो इसकी सूचना गांव के प्रधान और पुलिस को दिया। मौके पर पवई थाना की पुलिस पहुच गयी। पुलिस द्वारा हत्या की सूचना आलाधिकारियों को दिया गया। जानकारी होने पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल रूसिया भी पहुच गये। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल रूसिया का कहना है कि किशोर के हत्या की जांच पड़ताल की जा रही है। जिले से स्वान दल के साथ फील्ड यूनिट की टीम द्वारा हत्या के कारणों की जांच करायी जा रही है । ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गेंहू के खेत मे खून गिरा पाया गया और वहाँ पर खेत की मिट्टी दबी हुई है। इससे पुलिस कयास लगा रही है कि यही पर अज्ञात हत्यारों ने किशोर की मुह दबाकर कर हत्या की गई है। अज्ञात किशोर के सर, मुह, नाक और आँख पर चोट के निशान हैं।
रिपोर्ट-नरसिंह