मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित माइनर के समीप पुलिया के पास मंगलवार की सुबह भोरमपुर निवासी राजमनी यादव का 30 वर्षीय पुत्र विक्की यादव का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सूचना मिलते ही मेंहनगर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया।
मृतक एकलौता संतान था। बंगाल प्रांत में ट्रक चालक था। एक सप्ताह पूर्व घर आया था। सोमवार को रात्रि शराब का सेवन कर घर पहुंचा तो पत्नी सरोजा देवी फटकार लगाने लगी जो उसे नागवार लगा और पत्नी को मारने पीटने लगा जिससे पत्नी को चोटे आयी। मृतक के पिता डांट फटकार लगाने लगे जिससे रुष्ट होकर घर से निकल गया। पूरी रात घर नहीं आया। मंगलवार की सुबह दौलतपुर गांव स्थित माइनर पुलिया के पास शव को ग्रामीणों ने देख शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी। मृतक के दो पुत्र एक पुत्री हैं। घटना की तहरीर पिता ने थाने में दी। इस बाबत थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दिया गया है। मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने बाद ही मालूम हो सकेगा।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी