लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा गांव स्थित सिवान में बुधवार को सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत जा रही महिलाओं ने एक शव को शीशम के पेड़ से लटकता हुआ देखा। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। शव की पहचान धरनीपुर बिसया गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा 50 वर्ष पुत्र सत्यनारायण के रूप में हुई, जो गंभीरपुर बाजार में एक मैकेनिक की दुकान चलाता था। मृतक के बेटे सूरज विश्वकर्मा ने बताया कि उनके पिता सोमवार शाम से ही लापता थे और परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। बुधवार की सुबह जब शव पेड़ से लटका मिला तो घर में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या है या हत्या। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद