गोवंश का कटा सिर और खाल मिलने से सनसनी

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खोरासो गांव के चक शाहकाफी जाने वाले चकमार्ग के किनारे सोमवार की सुबह गोवंश का कटा सिर और अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह ग्रामीण जब खेत की तरफ गए तो चक शाहकाफी जाने वाले रास्ते के बगल में गोवंश का कटा हुआ सिर एवं कुछ दूरी पर झाड़ी के पीछे पशु की खाल व अवशेष देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसएसआई गंगाराम विन्द हमराहियों के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। पशु चिकित्सक डा.संदीप कुमार को अवगत कराया। उन्होंने सैंपल लेकर जाच के लिए भेज दिया।
शेष अवशेष को पुलिस ने गड्ढा खुदवा कर गोवंश के कटे हुए भाग को गड़वा दिया। थाना कोतवाली पहुंच कर प्रभारी कोतवाली ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं थाना क्षेत्र के सरहदी थाना गांव में देखी जाती हैं। कोतवाली प्रभारी गंगा राम बिन्द का कहना है कि गोवंश के मिले अवशेष के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जांच पड़ताल जारी है।
रिपोर्ट-मुन्न पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *