निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोडोपुर में तमसा नदी में एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नदी के किनारे सरपत की झाड़ी में मिलने से सनसनी फैल गयी। महिला हरे कलर की साड़ी, कत्थई कलर का ब्लाउज पहनी हुई है जिसकी पहचान नहीं हुई। शव काफी सड़ा गला लग रहा था। देखने से प्रतीत हो रहा है कि कुछ दिन पहले का है। सूचना पर पहुंची निजामाबाद पुलिस ने शव को नदी के किनारे से बाहर निकलवाया। देखने से प्रतीत हो रहा है कि शव 4-5 दिन पुराना है। महिला के शव को पुलिस ने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र