मोहम्मदपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मुस्तफाबाद स्थित एक ढाबा के पास नवनिर्मित मकान के बरामदे में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मुस्तफाबाद स्तिथ एक ढाबा के पास रेवरा गांव निवासी रामधनी चौहान पुत्र रामकेश चौहान का नया मकान बना हुआ है। मकान के बाहर बरामदे में शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे ग्रामीणों ने एक शव देखकर इसकी सूचना थाना गम्भीरपुर को दी। सूचना पर गंभीरपुर थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त करने में जुट गए। बाद में शव की पहचान सराय पलटू निवासी कमलेश्वर राय 35 वर्ष पुत्र स्व.अनिल राय के रूप में हुई। शव की पहचान होने पर गंभीर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के दादा शंकर राय, पत्नी डाली राय व मृतक की पुत्री कोमल राय का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
रिपोर्ट-एसपी यादव