अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरदिया नहर के समीप सोमवार की सुबह लगभग 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग का शव गांव वालों ने नहर के किनारे देखा। तत्पश्चात यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंचे हरदिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतुल यादव ने इसकी सूचना अतरौलिया थानाध्यक्ष को दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और अज्ञात शव की पहचान करने के लिए लोगों से पूछताछ करने लगी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और फोरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई।
स्थानीय ग्रामीण अनिल कुमार यादव ने बताया कि सुबह शौच के लिए जब कुछ लोग नहर के किनारे गए तो देखा लगभग 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाश पड़ी हुई है। बगल में साइकिल भी पड़ी थी तथा बुजुर्ग के हाथ में एक खुरपी भी थी। बुजुर्ग के सिर व गले पर चोट का निशान है वह धोती कुर्ता पहना है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह नहर के किनारे एक अज्ञात बुजुर्ग का मिलने की सूचना मिली। तत्पश्चात पहुंचकर लोगों से लाश के बारे पूछताछ की गई लेकिन उक्त व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। जनपद व जनपद के बाहर सभी थानों को इसकी सूचना दे दी गई है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। लगातार शव की पहचान करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद