नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार बनवारी लाल जालान

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वरिष्ठ पत्रकार बनवारी लाल जालान 82 वर्ष का सोमवार की अपराह्न दो बजे लखनऊ स्थित बड़े पुत्र सतीश जालान के आवास पर लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही मुबारकपुर पत्रकार यूनियन में शोक की लहर दौड़ गई।
श्रमजीवी पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष राम अवध यादव की अध्यक्षता में रोडवेज स्थित एक दुकान पर बैठक हुई। जिसमें सभी पत्रकारों ने गहरा शोक वक्त किया। श्री यादव ने बनवारी लाल जालान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। लखनऊ में ही उनका उपचार चल रहा था। वे 1968 में पत्रकारिता के क्षेत्र में आए थे। ‘आज’ समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ के पद पर काफी सालों तक रहे। 1998 में उन्होंने इस्तीफा दिया। इसके बाद अंग्रेजी समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स के जिला प्रभारी बने। 2007 में पत्रकारिता से पूरी तरीके से निवृत हो गए। वह कांग्रेस पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष भी रहे। उनके दो पुत्र सतीश और विशाल हैं। एक पुत्री भी है। पत्नी संतोष जालान भी लखनऊ में ही रहती हैं। बनवारी लाल जालान का जन्म जीयनपुर में हुआ था। इनके पिता का नाम मदन लाल जालान था। अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर व्रजेश सिंह, विनोद शर्मा, राजू यादव, कलीम आज़मी, नोमान अहमद, अशोक मौर्य, फ़ैज़ अहमद, मनीष श्रीवास्तव, रहमतुल्लाह मिशवाही, सकेब अंसारी, ज़ावेद लड्डू आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *