राष्ट्र निर्माण एवं समाज सुधार में पुलिस की भूमिका पर संगोष्ठी

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के लहुआं कला (रामपुर) गांव स्थित देवेंद्र नाथ सिंह बच्चा के पैतृक आवास पर टाइगर जोगेंद्र सिंह मेमोरियल सोसाइटी की ओर से ईमानदार पुलिस अधिकारी टाइगर जोगेंद्र सिंह की 26वीं पुण्यतिथि पर “राष्ट्र निर्माण एवं समाज सुधार में पुलिस की भूमिका” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, रिटायर्ड जज प्रवीण कुमार सिंह और पूर्व प्राचार्य सत्येंद्र सिंह ने स्वर्गीय जोगेंद्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर एस.बी. इंटर कॉलेज लहुआं की रेशमा यादव, निधि मिश्रा, श्रीजल, प्रिया, अवंतिका, सोनम, प्रियंका यादव, रुचि, शालू मौर्या और अंशिका सिंह सहित कुल दस बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने कहा कि टाइगर जोगेंद्र सिंह निर्भीक और ईमानदार पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए कभी दबाव में आकर समझौता नहीं किया। गृह मंत्री के आदेश के बावजूद गलत पैरवी करने से इंकार कर उन्होंने ईमानदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया।
समाजसेवी वृजभान सिंह ने बताया कि टाइगर जोगेंद्र सिंह का जन्म 7 मार्च 1925 को लहुआं कला, लालगंज में हुआ था। वर्ष 1948 में वे पुलिस के पहले बैच में उपनिरीक्षक के पद पर चयनित हुए और मात्र तीन माह के भीतर थानाध्यक्ष बनाए गए, जो स्वयं में एक मिसाल थी। लखनऊ के हजरतगंज थाने में तैनाती के दौरान उन्होंने एक बड़े नेता के रिश्तेदार को जेल भेजकर कानून की प्रतिष्ठा को कायम रखा। अपनी निष्ठा और ईमानदारी के कारण उन्हें “टाइगर” की उपाधि जनता ने दी थी। सेवा काल में उन्हें अनेक पदकों से सम्मानित किया गया। 31 जनवरी 1983 को वे सेवानिवृत्त हुए और 9 नवम्बर 1999 को उनका निधन हो गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *