अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लॉक के चिश्तीपुर ग्राम पंचायत के अम्बेडकर पार्क में डा.बीआर अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। जान्हवी दत्त ने अम्बेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस है, आज जो भी अंबेडकर जी को जानने मानने वाले हैं वह लोग उन्हें याद कर नमन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज ही के दिन 1956 में अंबेडकर जी हम सभी को छोड़कर चले गए। उन्होंने छोटे से जीवन काल में हमारे लिए जो कुछ किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है। आज जो भी अधिकार हमें हमारे बच्चों को मिला वह सब अंबेडकर जी की ही देन है। अंबेडकर जी के बताए हुए रास्ते पर चलना ही उनके लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर दिनेश, नवनीत, अंबुज, ज्योति, बंदना, उमा, दयामती, पूर्व प्रधान जितयी राम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद