एचआईवी एड्स के संक्रमण एवं नियंत्रण विषय पर हुई गोष्ठी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उद्योग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा, आजमगढ़ में डॉ.रणधीर सिंह प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में एचआईवी एड्स के संक्रमण एवं नियंत्रण विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आलेंद्र कुमार ने एचआईवी के संक्रमण के विभिन्न कारण एवं उससे सुरक्षा के तरीकों पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि देवानंद यादव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलसा ने एचआईवी की स्थिति को पता करने के लिए विभिन्न जांचों की विस्तृत चर्चा की। प्रधानाचार्य डॉ. रणधीर सिंह ने भारत सरकार की एचआईवी की जांच नीति एवं एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति के अधिकारों पर विस्तृत जानकारी दी। प्रदीप चौबे एचआईवी काउंसलर ने एचआईवी के संक्रमण एवं उससे बचाव पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में नैतिक त्रिपाठी कक्षा 9 प्रथम, नितेश यादव कक्षा 12 द्वितीय तथा अभिषेक प्रजापति कक्षा 12 ने तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को डिप्टी सीएमओ ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उप जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा डॉ.रणधीर सिंह प्रधानाचार्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर यशवंत प्रताप सिंह, बलवंत कुमार श्रीवास्तव, कौशलेंद्र रघुवंशी, अमित कुमार सिंह, कुवर बलबीर सिंह, गीता सिंह, रीना सिंह, बबिता सिंह, उमा माध्वी, महेंद्र राम, सुमन यादव, डॉ.आमोद राय, राजेंद्र प्रसाद, दिवाकर सिंह, रमेश यादव, सुनील कुमार पांडे, राधेश्याम आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. संजय कुमार सिंह ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *