आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर एक संगोष्ठी संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन श्री गांधी पीजी कालेज मालटारी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शुचिता श्रीवास्तव रहीं। अन्य विशिष्ट वक्ताओं में प्रो. नितेश कुमार जायसवाल, डॉ. दान बहादुर यादव, डॉ. बालचंद प्रसाद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक और हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. हसीन खान ने किया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। संभाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली छात्रा शालू पांडे, द्वितीय स्थान पर ममता सोनी और तृतीय स्थान प्राप्त छात्रा साक्षी जायसवाल रहीं। सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. मदन गोपाल श्रीवास्तव, डॉ.प्रदीप कुमार राय, डॉ. ममता राय, रिशु यादव, अश्विनी, पल्लवी, डॉ.प्रियंका यादव राहुल कुमार, रवि शंकर मौर्य तथा लेखाकार दीनानाथ मिश्र आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
रिपोर्ट-सुबास लाल